Monday, May 25, 2020

कोरोना तो सिर्फ एक झांकी है...


गुब्बारे,
जो होते हैं सिर्फ फूले हुए
जिनमें भरी होती है
सिर्फ और सिर्फ हवा,
कोरोना, बनकर आया है
एक ऐसी सुई जो
निकाल दे रहा है उनकी हवा...

दर्द,
कई हैं इसके इलाज
दबा दो इसे दवा से,
या पैदा कर दो
कहीं और दूसरा दर्द
या ख्वाब दिखाओ कि
ये दर्द सह जाओ
आगे खूब हरियाली है
आगे सिर्फ खुशहाली है...

अमीर,
सक्षम है खुद के लिये भी
और दूसरों के लिये भी
यदि मदद करना चाहे तो,
मध्यम वर्ग,
सक्षम है खुद की जुरूरतों में
खुद की जिम्मेदारियाँ उठाने में...

पर गरीब वर्ग?
न आज का पता है न कल का
जो - जैसा बताये सुन लेते हैं
जो - जैसा समझाये समझ लेते हैं
जो ख्वाब दिखाओ देख लेते हैं
जितना भी दुख-दर्द मिले सह लेते हैं
कुछ जोर नहीं चलता तो रो लेते हैं,
असहाय देखते हुए तमाम अपनों को
भूख-प्यास या बीमारी से खो देते हैं...

और ईश्वर?
रख रहा है हिसाब
सबका - हर चीज का,
मासूमों का भी-चालाकों का भी
चालाकी भरे तर्कों का भी
चिकनी - चुपड़ी बातों का भी
पर-हित में लगे नेक-नीयतों का भी
अपनी दुनिया में मस्त स्वार्थियों का भी...

अज्ञानता,
मूर्खता, गरीबी, मासूमियत
ये सब पाप नहीं हैं,
जैसे प्रकृति-पशु-पक्षी के
कर्मों में पाप नहीं है,
पाप है वहाँ जहाँ ज्ञान है,
बुद्धि है, छल है यानी
जहाँ नीयत में खोट है,
दिखावा है - ढोंग है,
और ईश्वर बीच-बीच में
इसी पर करता चोट है...

कोरोना,
ये तो सिर्फ एक झांकी है
असली प्रलय तो बाकी है,
ईश्वर का ये है संकेत
चालाकों, मक्कारों, गिद्धों
अब भी समय है
हो जाओ सचेत...

- विशाल चर्चित

Friday, February 7, 2020

उसने कहा था
आज गुलाब का दिन है
न गुलाब लेने का 
न देने का, 
बस गुलाब हो जाने का दिन है
आज गुलाब का दिन है
उसी दिन गुलाब सी तेरी सीरत से
गुलाबी हो गयी मैं ।
- दीप्ति शर्मा

Monday, January 27, 2020

सरहदों के मौसम एक से 
बस अलग था तो 
मार दिया जाना पंछियों का
जो उड़कर उस पार हो लिए

रंगनी थी दिवार
कि जब तक खून लाल ना हो
जमीन भींग ना जाए
और हम सोते रहें

देर रात जश्न मनाते 
शराब पी बे- सूद
अपनी औरतों को मारते
हम अलग नहीं

चौराहे 
अलग रंग के
अलग शहरों के 
घटना एक सी
रेप कर दिया
चाकू मार दिया
हम एक हैं अलग नहीं

ये खून हरा है
खून बहेगा तबतक
जबतक वो लाल नहीं होता
मरेगी औरतें, मारेगा आदमी
होंगे रेप
चलेंगे चाकू

आदमी सोच रहा
हम हरे खून वाले 
जब बहेंगे 
तब बहेगा जहर 
तो खून लाल कर दो देवता
या पानी बना बहा दो सब
आ जाने दो प्रलय
अब जलमग्न हो जाने पर ही धूल पाएगी दुनिया

हम हो पायेंगे इंसान
तब ये खून लाल होगा

Deepti Sharma

Monday, September 11, 2017

किसी की आत्मा के मर जाने से अच्छा उसका खुद मर जाना है क्योंकि इंसानियत रहेगी तभी इंसान भी बचा रहेगा।
#दुनिया के फेर में फँसी दीप्ति

Tuesday, September 5, 2017

मुस्कुरा रही हूँ मैं
तभी तुम कहते हो
हँस रहा हूँ मैं भी
पर !
तुम्हारे हँसने
और मेरे मुस्कुराने में
बहुत अंतर है,
एक स्त्री का मुस्कुराना
तुम समझ नहीं सकते।

#मन की बात करती दीप्ति

कल खाना बनाते हाथ जला तो यूँ ही कुछ लिखा

हाथ का जलना
क्रिया हुयी या प्रतिक्रिया !
सोच रही हूँ
कढाही में सब्जी पक रही
गरम माहौल है
पूरी सेंकने की तैयारी
आटा गूँथ लिया,
लोई मसल बिलने को तैयार
पूरियाँ सिक रहीं हैं
या यूँ कहूँ जल रही है
हाँ मैं उनको गर्म यातना ही तो दे रही
फिर हाथ जलना स्वभाविक है
अब समझी
ये क्रिया नहीं प्रतिक्रिया ही है

- दीप्ति शर्मा

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...