Sunday, September 11, 2011

**वो लोकगीत**

न जाने कहाँ
खो गई
मिट्टी की वो
असली खुशबू
गुम हुए
आधुनिकता में
मीठे-सुरीले
वो लोकगीत |


कर्ण-फाड़ू
संगीत ही रहा
वो असली रंगत
नहीं रही
मूल भारत की
याद दिलाती
कहाँ गए
वो लोकगीत |


एफ. एम., पोड ने
निगल लिया
फिल्मी गानों ने
ग्रास लिया
अब तो कोई
सुनता भी नहीं
न गाता कोई
वो लोकगीत |

2 comments:

केवल राम said...

जिन लोक गीतों में हमारी संस्कृति और रीति रिवाज समाये होते थे आज कहाँ वह नजारा देखने को मिलता है ....आपका आभार

Kailash Sharma said...

बहुत सच कहा है....आज हम सभ्यता की भाग दौड में अपनी जड़ों से कितने दूर हो गये हैं.

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...