Thursday, January 26, 2012

गणतंत्र दिवस के अवसर पर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर
आइये एक दूसरे को शुभकामना देते हुए 
आइये शपथ लें कि -

अपने संविधान - तिरंगे, राष्ट्र गान और 
सभी दिवंगत महापुरुषों का सम्मान करेंगे,
संविधान कि सभी धाराओं एवं नियमों का
ठीक से पालन हो इसका ध्यान रखेंगे,
अंग्रेजी लिखेंगे - पढेंगे - बोलेंगे लेकिन
मातृभाषा हिंदी का ह्रदय में 
सबसे विशेष स्थान रखेंगे.......
विदेश - विदेशी तकनीक तथा
विदेशी संसाधनों का दोहन करेंगे पर
अपने देश - इसकी गरिमा का
सदैव आन - बान - शान रखेंगे.....
किसी बात पर असहमति या विरोध हो
तो धरना - प्रदर्शन - आन्दोलन करेंगे
लेकिन राष्ट्र की कोई अपूरणीय क्षति न हो
इस बात का सदैव ध्यान रखेंगे......
स्वयं की सुख - समृद्धि - उन्नति एवं 
यश - कीर्ति में वृद्धि करते रहेंगे पर
सदा इससे जुड़ा हुआ अपने 
राष्ट्र के विकास का अभियान रखेंगे....
सभी वर्गों, धर्मों और समाजों को
को जोड़ते हुए एकता - अखंडता और 
भाईचारे को बढ़ावा देते हुए सबके चेहरों पर 
अपनेपन की विशेष मुस्कान भरेंगे.......
और अगर अपने मरने से बहुतों का भला होता हो
तो हम सदैव बन्दूक की नोक पर अपनी जान रखेंगे.....

:::::::::: जय हिंद :::::::::::

3 comments:

संजय भास्‍कर said...

बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं....!
जय हिंद...वंदे मातरम्।

प्रवीण पाण्डेय said...

गणतन्त्र पर विचारों की सुन्दर अल्पना..

Mamta Bajpai said...

बहुत सुन्दर भावनाएं ...क्या बात है

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...