Monday, October 8, 2012


आइए कुछ गुफ्तगू अब मुल्क पर करते चले
अपनी ताकत साथ लेकर दिल्ली को बढ़ते चलें

रहनुमाओं से नहीं उम्मीद कोई अब बची
खुद लड़ेंगे जंग अपनी, आइए कहते चलें

साठ-पैंसठ साल से सहते रहे, कितना सहें
जोर धक्का सल्तनत को आइए देते चलें

जख्म छोटा था, मगर नासूर सा अब बन गया
मरहम-पट्टी छोड़िए, इंजेक्शन लेते चलें

टूजी, थ्रीजी और जीजा जी के करतब वाह-वाह
धतकरम वालों का किस्सा खत्म अब करते चलें

-कुंवर प्रीतम
8-10-2012



No comments:

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...