Monday, August 8, 2011

फूल तक मुरझा गए उसके बगान में


कालीन जो बिछ गए उसके मकान में
फर्क कहां रह गया घर-दुकान में

शोहरत से जोड़ने लगा हर शै को यार वो
फूल तक मुरझा गए उसके बगान में

होता जो खानदानी तो मिजाज रखता नर्म
बू अना की आ रही, इस नादान में

पुरखों ने तंगहाली में मजबूत रक्खे पांव
वो मगर उड़ न जाए कल तूफान में

परिन्दा तक न छत पे बैठेगा छांव को
मिट्ठू क्यों बन रहा है अपनी जान में

कुंवर प्रीतम

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...