Sunday, January 1, 2012

चलिए चला गया 2011....

चलिए चला गया 2011 
ले गया अपने साथ -
देव - शम्मी - नवाब पटौदी 
भीमसेन जोशी, जगजीत सिंह और
मकबूल फ़िदा हुसैन साहब को,
दे गया राहत दुनिया को -
ओसामा और गद्दाफी से.....
साथ में दे गया सिर दर्दियाँ -
तमाम घोटालों और महंगाई की 
लुढ़कते सेंसेक्स और रुपये की,
भ्रष्टाचार और लोकपाल पर
राजनीति और कूटनीति की....
लीजिये आ रहा है 2012
कामना है कि लाये अपने साथ -
कुछ ख़ास उपलब्धियां
कुछ ख़ास खुशहालियां,
दे जाए कुछ राहत -
बढती महंगाई से - भ्रष्टाचार से
बढ़ते अपराधों और घोटालों से,
कर जाए पूरी तरह से सफाया -
आतंकवादियों - नक्सलवादियों का
भुखमरी और बेरोज़गारी का....
और दे जाए कुछ सदबुद्धि - 
हमारे राजनेताओं को कि
अपने बारे में ही नहीं 
कुछ देश के बारे में भी सोचें,
हमारे युवाओं को कि
पति - पत्नी - प्रेमिका के अलावा
माँ - बाप के बारे में भी सोचें....
फेसबुक के साथ - साथ 
लाइफ बुक के बारे में भी कुछ सोचें...
बाहरी तकनीक की नक़ल के साथ-साथ
अपनी अक्ल लगाने पर भी कुछ सोचें...
पिज्जा - बर्गर - कोक निगलते हुए
कम उम्र में ही बढ़ते मोटापे और 
बिगड़ते स्वास्थ्य पर भी कुछ सोचें...
टीवी पर बेमतलब मनोरंजन के साथ - साथ
सार्थक कार्यक्रमों पर भी कुछ सोचें.....
बहुत हो गया..........चलिए अब हम
आप सभी को नए साल के लिए 
हार्दिक शुभकामना भी तो दे दें.........
" नया साल हम सभी के लिए 
विशेष सुख - शांतिमय, हर्ष - आनंदमय, 
सफलता - उन्नति - यश - कीर्तिमय और
विशेष स्नेह - प्रेम एवं सहयोगमय हो !!!!

6 comments:

संजय कुमार चौरसिया said...

bahut shhandar

navbarsh ki badhai

Mamta Bajpai said...

sahi hai

Anonymous said...

bahut sahi
nav varsh ki bahut bahut shubhkaamnaye
think positive

Amrita Tanmay said...

नववर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं

vidya said...

सुन्दर और ज्ञान वर्धक रचना.
:-)
अच्छी प्रस्तुति.
नववर्ष शुभ हो...
आपकी सलाह पर सभी अमल करें.

विशाल सिंह (Vishaal Singh) said...

आप सभी मित्रों का ह्रदय से धन्यवाद......

ये नव - वर्ष आप एवं आपके परिवार लिए
विशेष सुख - शांतिमय, हर्ष - आनंदमय,
सफलता - उन्नति - यश - कीर्तिमय और
विशेष स्नेह - प्रेम एवं सहयोगमय हो !!!!

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...