क्या ये सीढ़ी भर है नए जीवन निर्माण का ?
या सचमुच दान ही इसका अर्थ है,
या समाज में हो रहा अर्थ का अनर्थ है ?
दान तो होता है एक भौतिक सामान का,
कन्या जीवन्त मूल है इस सृष्टि महान का ।
नौ मास तक माँ ने जिसके लिए पीड़ा उठाई,
एक झटते में इस दान से वो हुई पराई ?
नाजो-मुहब्बत से बाप ने जिसे वर्षों पाला,
क्या एक रीत ने उसे खुद से अलग कर डाला ?
जिस घर में वह अब तक सिद्दत से खेली,
हुई पराई क्योंकि उसकी उठ गई डोली ?
क्या करुँ मन में हजम होती नही ये बात,
यह प्रश्न ऐसे छाया जैसे छाती काली रात |
कौन कहता है कन्याएँ नहीं हमारा वंश है,
वह भी सबकुछ है क्यो.कि वह भी हमारा ही अंश है ।
कन्या 'दान' करने के लिए नहीं है कोई वस्तु,
परायापन भी नहीं है संगत, ज्यों कह दिया एवमस्तु ।
2 comments:
एक दम सटीक बात कही आपने....
जाने क्यूँ ये दान शब्द जुड़ा है...शायद हर स्त्री को नापसंद होगा..मुझे तो बिलकुल नापसंद है..
बहुत शुक्रिया इस रचना के लिए.
रोचक प्रश्न, पर इसमें शब्द से अधिक भाव प्रधान होते हैं।
Post a Comment