(यह कविता मेरे द्वारा लिखी हुई नहीं है, पर एक डॉक्टर के क्लिनिक में मैंने इसे देखा तो सोचा कि सबके साथ साझा करना चाहिए और मैंने इसे लिख लिया | कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सबको जागरूक करने हेतु इस रचना का प्रयोग किया जाता है |)
हुमक हुमक गाने दो मुझको,
यूँ मत मर जाने दो मुझको,
जीवन भर आभार करुँगी,
माँ मैं तुमसे प्यार करुँगी,
मैं तेरी ही बेटी हूँ माँ,
मुझे जन्म दो, मुझे जन्म दो |
मैं भी तो हूँ अंश तुम्हारा,
मैं भी तो हूँ वंश तुम्हारा,
पापा को समझाकर देखो,
सारी बात बताकर देखो,
बिगड़ा है अनुपात बताओ,
क्या होंगे हालात बताओ,
फिर भी अगर न माने पापा,
रोउंगी मनुहार करुँगी,
जीवन भर आभार करुँगी,
मुझे जन्म दो, मुझे जन्म दो |
लक्ष्मी बाई, मदर टेरेसा,
क्या कोई बन पाया वैसा,
मत कहना एक धाय है पन्ना,
ममता का अध्याय है पन्ना,
ये बातें बतलाओ अम्मा,
दादी को समझाओ अम्मा,
सब गुण अंगीकार करुँगी,
जीवन भा आभार करुँगी,
मुझे जन्म दो, मुझे जन्म दो |
अन्तरिक्ष में जाकर के माँ,
रोशन तेरा नाम करुँगी,
जो-जो बेटे कर सकते हैं,
हर वो अच्छा काम करुँगी,
नाम से तेरी जानी जाऊं,
ये मैं बारम्बार करुँगी |
माँ मैं तुमसे प्यार करुँगी,
मुझे जन्म दो, मुझे जन्म दो |
15 comments:
too good..
i'm speechless.
बहुत ही प्यारी कविता है, बस यही चेतना चारों ओर फैले
दिल को छूती हुयी ... मासूम दिल की पुकार ... सुन्दर कविता ...
कल 17/01/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!
sach mei dil ko chu jane wali kavita, boht dukh hota hai kanya brun hatya ke bare mei sunkar
दिल को छूती हुयी सुन्दर कविता
मुझे जन्म दो , मुझे जन्म दो
तुम जब जननी हो
पापा को समझाकर देखो
अपनी बात बताकर देखो
मैं अपना अधिकार करूँगी
नहीं किसी का मनुहार करूँगी
मैं झांसी की रानी हूँ
शब्दों को भी हथियार करूँगी
अति सुन्दर पक्तियां , बस इधर उधर हो गयी हैं . शायद आप का तरीका काम आये .
सीधी साधी बात , सीधी साधी कविता .
संस्थापिका , यही नाम है तुम्हारा साहसी कन्ये !! अभिनन्दन !!
वाह बहुत उम्दा . आपकी रचना पढ़वाने के लिए धन्यवाद शुभकामनायें
बहुत सुन्दर रचना .. जागरूक करती हुई ..
dil ko chhu lenewali rachana hai ye..
sahi bat hai jo bete kar sakate hai wo betiya bhi...
behtarin..
बहूत बढिया ।
heart touching
kya kahu
apke har ek shabd me jadu hai.
bahot sara samman apko. .
Nilesh badode
class 12th
bht madhur
Aisi bhavna kash sbhi k dilo ms bas jaye . Aakhir kb tak ladkio ka jeevan yuhi khtm krte rhnge ? Ab to aankhe khole band kro kanya bhrun hatya
Mere bhi 2 mhine bad baby aane wala h or m chahti hu k mujhe beti h ho
Post a Comment