क्या वजह क्या वजह कहर बरपा रहे
मेहरबां - मेहरबां से नजर आ रहे
ये दुपट्टा कभी यूं सरकता न था
आज हो क्या गया यूं ही सरका रहे
चूडियां यूं तो बरसों से खामोश थी
बात क्या है हुजूर आज खनका रहे
यूं तो चेहरे पे दिखती थीं वीरानियां
औ अचानक बिना बात मुस्का रहे
दिल ये 'चर्चित' का यूं ही बडा शोख है
देख लो आप ही इसको भडका रहे
- विशाल चर्चित
मेहरबां - मेहरबां से नजर आ रहे
ये दुपट्टा कभी यूं सरकता न था
आज हो क्या गया यूं ही सरका रहे
चूडियां यूं तो बरसों से खामोश थी
बात क्या है हुजूर आज खनका रहे
यूं तो चेहरे पे दिखती थीं वीरानियां
औ अचानक बिना बात मुस्का रहे
दिल ये 'चर्चित' का यूं ही बडा शोख है
देख लो आप ही इसको भडका रहे
- विशाल चर्चित
2 comments:
हृदयस्पर्शी ग़ज़ल विशाल भाई... आपकी यह रचना कल बृहस्पतिवार (30 -05-2013) को ब्लॉग प्रसारण के "विशेष रचना कोना" पर लिंक की गई है कृपया पधारें.
बढ़िया प्रस्तुति विशाल जी!
Post a Comment